रौनक केडिया हत्याकांड में शूटर सहित तीन अपराधी गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
भागलपुर : बीती 7 अगस्त की रात तातारपुर थानाक्षेत्र में रौनक केडिया की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गई । घटना की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस उपाधीक्षक, नगर के नेतृत्त्व में एक SIT का गठन किया । थाना में कांड संख्या-125/24 दर्ज कर बरामद साक्ष्य एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी शुरू की गई
तो अमित कुमार सिंह, आलोक राज एवं अजीत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक बुलेट बाइक एवं मोबाइल जब्त किया गया । इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है ।
श्री राज, पुलिस अधीक्षक, नगर की निगरानी एवं अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक, नगर के नेतृत्त्व में गठित SIT में सुश्री रीता कुमारी,पुलिस उपाधीक्षक(प्रशिक्षु), थानाध्यक्ष तातारपुर, पुनि अनिल कुमार साव, पुनि रंजीत कुमार (प्रभारी, डीआईयू), पुनि धनञ्जय कुमार, पुनि अरुण कुमार, पुनि कृष्णनंदन कुमार सिंह, पुनि उत्तम कुमार, पुनि अभय शंकर सहित कई पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे ।
No comments:
Post a Comment