डीएओ ने एसी बलराम कुमार के साथ किसानों के फसल का किया निरीक्षण और उत्साहवर्धन
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 22:08:3024
अररिया : रानीगंज प्रखंड अंतर्गत मझुआ पश्चिम पंचायत के इंदरपुर ग्राम के किसान श्री संजय कुमार सिंह एवं श्री जय कुमार सिंह के मरूवा के खेत पर पहुंच कर जिला कृषि पदाधिकारी अररिया के द्वारा किसानों के मेहनत को सराहा गया एवं फसलों की स्थिति को देखकर डीएओ काफी खुश हुए। वहीं पहुशरा पंचायत के संग्रामपुर ग्राम में किसान श्री चंद्रमणि सिंह के यहां क्लस्टर में लगे 15 एकड़ डिकाल्व 7074 मक्का की प्रभेद की बोई गई फसल का जांच किया एवं किसान श्री प्रताप सिंह से फसलों की स्थिति के बारे में जाना । जिला कृषि पदाधिकारी अररिया के द्वारा मक्का लगाने वाले किसानों को धन्यवाद दिया एवं अन्य किसानों को भी आगे से खरीफ में मक्का लगाने की अपील किया। बलराम कुमार ने बताया कि मक्का की खेती अररिया जिले बड़े व्यापक पैमाने पर होती है, किंतु रवि मक्का काट के पुनः खरीफ में फिर से मक्का पहली बार किसानों से लगवाया गया है, ताकि इसके उत्पादन से किसानों को अच्छी आमदनी हो और उनकी आर्थिक स्थिति में कुछ हद तक सुधार आए । यही सोच कर कृषि विभाग ने किसानों को मक्का का बीज मुहैया कराया है। मौके पर नोडल कृषि समन्वयक बलराम कुमार कृषि समन्वयक कुमार चंदन, किसान सलाहकार संतोष कुमार सिंह, किसान पप्पू कुमार यादव प्रकाश कुमार जयकुमार यादव संजय कुमार यादव उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment