दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर ललिता कुमारी राजद से निष्कासित
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
07:08:2024
लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनता दल का तेवर बदल गया है. पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल एवं पदमुक्त किए जाने के बाद भी पद का उपयोग करने करने पर राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह ने पूर्व महिला प्रखंड अध्यक्ष बेनीपट्टी ललिता कुमारी पर कार्रवाई की है. उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. वह बेनीपट्टी प्रखंड झोझी गांव से आती हैं। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कार्रवाई की है. पार्टी की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि महिला राजद के बेनीपट्टी प्रखंड अध्यक्ष पद से पदमुक्त होने के बावजूद भी आपके द्वारा प्रखंड अध्यक्ष पद का प्रयोग किया जाता है, आपकी यह कार्यपद्धति पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है। दलीय सीमा का अतिक्रमण कर पूरे संगठन को नजर अंदाज करना अनुशासनहीनता है तथा विगत लोकसभा चुनाव में भी दल विरोधी कार्य किया गया है, जिसके कारण दल की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है."
No comments:
Post a Comment