कमला का जलस्तर फिर से बढ़ा लोगों को सताने लगा बाढ़ का भय
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर के कमला नदी के जल अधिग्रहण वाले इलाकों में नेपाल और तराई इलाकों में हो रही बारिश के कारण एक बार फिर जयनगर में कमला नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बुधवार को सुबह से ही नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगी। वृद्धि का क्रम पूरे अभी तक जारी रहा। बुधवार की शाम तक जलस्तर वार्निंग लेवल से ऊपर और डेंजर लेवल के नीचे के था। लोगों को अब बाढ़ का भय सताने लगा है। कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि होने और मौसम विभाग द्वारा आगामी 2 दिनों तक जिले समेत नेपाल के तराई इलाकों में भारी बारिश होने की जारी चेतावनी के कारण एक बार फिर इलाके के लोगो को संभावित बाढ़ की चिता सताने लगी है। लोग कमला नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि को जानने के लिए बेचैन होने लगे हैं। 13 जुलाई 2019 को ही कमला नदी में आयी भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी।
No comments:
Post a Comment