सौराठ में एक दिवसीय दिवा-रात्रि वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 15:08:2024
विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक सौराठ सभागाछी परिसर में भारत की आज़ादी के 78 वर्ष होने के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को एकदिवसीय वॉलीबॉल दिवा-रात्रि टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । इस टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों से कुल आठ टीमों को आमन्त्रित किया गया जिसमें दरभंगा ज़िला के पिंडारुछ, सिसौनी, डाहर, सौराठ, कहरिया, रणा, बेगूसराय एवं मुज़फ़्फ़रपुर शामिल हैं । इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सौराठ पंचायत की मुखिया कामिनी देवी एवं आयोजक समिति की सदस्य सह वरिष्ठ खिलाड़ी शोभा झा ने किया । टूर्नामेंट के सफल सम्पादन में सौराठ के समस्त ग्रामवासी एवं समाजसेवी संतोष झा लगे हुए हैं ।
No comments:
Post a Comment