कैडेट रौशन की डूबने से मौत : शोकसभा आयोजित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 30:08:2024
जयनगर : कृष्णाष्टमी के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान डी.बी.कॉलेज के छात्र, 4/34 बिहार एनसीसी कंपनी के होनहार कैडेट, सेलीबेली गाँव निवासी श्रीमती सूली देवी एवं रामजीवन महतो के 22 वर्षीय युवक रौशन कुमार की मौत पानी में डूबकर हो गई । जयनगर की अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता बोली कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मिलने वाली चार लाख रुपये की राशि रौशन के परिजनों को दिया जाएगा । मृतक का घर बासोपट्टी अंचल क्षेत्र में है और घटना जयनगर अंचल क्षेत्र में हुई है, इसलिए मेरे द्वारा सारा कागज़ात बासोपट्टी अंचलाधिकारी को भेजा जाएगा ।
कैडेट रौशन कुमार की असामयिक मृत्यु पर डी.बी.कॉलेज, जयनगर में एक शोकसभा आयोजित हुई, जिसमें दो मिनट का मौन रखा गया । इस अवसर पर प्रिन्सिपल डॉ. नंद कुमार, सीटीओ डॉ. संजय कुमार पासवान,नायब सूबेदार कमल गुरुंग, पूर्व सीनियर अंडर अफसर उदय शंकर कुमार, एसयूओ यूसुफ अंसारी, अंडर अफसर लक्ष्मण कुमार, अंडर अफसर विजय कुमार, कैडेट शिवम कुमार, खुशी कुमारी, मनीषा कुमारी, मईशा कुमारी, रमेश कुमार महतो, शोभा कुमारी, श्रुति कुमारी, तृप्ति कुमारी, निखिल कुमार सिंह, सुधीर कुमार, धीरज कुमार के साथ ही कंपनी के सीनियर डिवीज़न एवं सीनियर विंग के सभी कैडेट उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment