श्रीमद भागवत कथा वाचन एवं कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर के कोरहिया के नवटोली में स्थित राधे कृष्ण मंदिर में श्रीमद भागवत कथा वाचन एव कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गईं। कलश यात्रा राधे कृष्ण मंदिर से निकलकर विभिन्न मार्ग होते हुए कमला नदी के तट पहुँची।वहाँ से जल बोझ कर मुख्य पथ होते हुए पूजा स्थल पर पहुंची, जहां से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया।गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा में सैकड़ों कन्याओं ने हिस्सा लिया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरने की रस्म पूरी की गई। शोभायात्रा मे श्रद्धालुओं ने शामिल होकर इसे भव्यता प्रदान की। इस दौरान कृष्ण भगवान की जय,राधा मईया की जय,जय श्री राम,शंकर भगवान की जय,कमला मैया की जय,जय बजरंग बली सहित अन्य नारे लगाए गए। इस गूंज से क्षेत्र का माहौल आध्यात्मिक बना रहा।
इस मौके पर कई लोग मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment