पुल क्षतिग्रस्त होने से महेन्द्र राजमार्ग अवरूद्ध
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
जनकपुर
नेपाल में पहाड़ी क्षेत्रों में अविरल बर्षा होने कोशी,कमला,बागमती सहित अन्य नदियों का जलस्तर में काफी वृद्धि हो गया है। जलस्तर वृद्धि होने से महेन्द्र राजमार्ग के बर्दीबास टूटेश्वर महादेव जाने वाली रास्ते के पास पुल क्षतिग्रस्त होने से जनकपुर से काठमांडू,वीरगंज,मलंगवा,गौर का मार्ग अवरूद्ध हो गया है। महेंद्र राजमार्ग नेपाल का लाइफ लाइन है, यह नेपाली के पूर्वी हिस्से का काठमांडू को जोड़ने का यही मार्ग है। पुल क्षतिग्रस्त होने से बस,ट्रक सहित अन्य वाहनों का आवाजाही बंद हो गया है। नेपाल सरकार के सड़क विभाग युद्ध स्तर पर पुल को मरम्मत कार्य कर सुचारू करने में जुटे हैं। समाचार लिखने तक इस मार्ग पर आवागमन पूर्णतया ठप हो गया है।
No comments:
Post a Comment