केंद्र सरकार के कॉरपोरेट समर्थक नीतियों के खिलाफ 9 अगस्त को प्रदर्शन : ललन चौधरी
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी
बिहार राज्य किसान सभा व विहार राज्य खेतिहर मजदूर यूनियन का बैठक मधुबनी जिले के दुमंठा किसान कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष ललन चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार राष्ट्रीय संसाधनों जल, जंगल, जमीन पर कॉरपोरेट घरानों के हाथों गिरवी रख रहा है, किसान और खेत मजदूर देश का बड़ा तबका हैं। बहुसंख्यक हिस्सा है, जिसको मोदी सरकार तबाह कर रहा है। उसे आजीविका से विस्थापित किया जा रहा है, केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों की जन विरोधी नव उदारवादी नीतियों असंवेदनशील व निरंकुश पुलिस प्रशासन के कारण भारत में लाखों किसान मजदूर परिवार गंभीर रूप से कंगाली और बदहाली के शिकार हो रहा है। जनता पुरे बिहार में 9 अगस्त को प्रतिरोध मार्च करेंगे।
वहीं, बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा मोदी सरकार बीज, उर्वरक, कीटनाशक, बिजली, सिंचाई और पानी की आपूर्ति सभी लागत अनुदान को खत्म किया जा रहा है, जिसके कारण उत्पादन की लागत में भारी वृद्धि हुई है, जो काफी चिंताजनक है।
इस बैठक में सत्यनारायण यादव, शशिभूषण प्रसाद, रामनारायण यादव, उमेश राय, उमेश घोष,राम नरेश यादव, दिलीप झा, शशि सहलैता , विजय पासवान, बद्री पासवान, पुरनी देवी, सुमित्रा देवी अन्य नेता शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment