48वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा जल-ही-जीवन, हरियाली अभियान के तहत "एक पेड़ मां के नाम" की थीम पर किया गया वृक्षारोपण
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी
मधुबनी जिले में अवस्थित 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में शनिवार को 48वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर द्वारा दुलीपट्टी परिसर व अधीनस्थ समवायों में जल ही जीवन हरियाली अभियान के तत्वाधान में "एक पेड़ मां के नाम" की थीम पर विवेक ओझा, उप कमांडेंट के नेतृत्व में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों के साथ पौधों का रोपण किया गया। इसके अतिरिक्त लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया गया।
इसी अवसर पर विवेक ओझा,उप कमांडेंट ने बताया कि वृक्षारोपण करने से हमें हरियाली की सुंदरता का आनंद देखने को मिलता है। इसलिए हमें प्रकृति का संतुलन बनाए रखने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधों को बचाना और पौधों को लगाना जरूरी है, साथ ही पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए लोगों से अपील की कि सभी लोगों को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए तथा साथ ही अपनी जान पहचान के लोगों को भी वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment