कोरहिया के हाई स्कूल मैदान में तीन दिवसीय चालिसमा दाहा मेला का हुआ उद्घाटन
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर के कोरहिया के हाई स्कूल मैदान में तीन दिवसीय चालिसमा दाहा मेला का उद्धघाटन पूर्व विधायक सीताराम यादव,आरजेडी के वरिष्ठ नेता प्रदीप प्रभाकर,राजद मधुबनी के महासचिव गंगा चौधरी,युवा नेता अमित यादव,अम्बेडकर फाउंडेशन क्लब के अध्यक्ष विश्वनाथन यादव,पूर्व मुखिया जगदम्बा देवी, प्रमोद प्रभाकर,राजेश रंजन,मेला के अध्यक्ष मोहम्मद आदम,सचिव सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो० रहमतुल्ला,सिकरेट्री मोहम्मद वकील,मो० इमरोज, मो० युसुफ, मो० जिमदि, मो० साविर मो० जियाउल्ल, मो० अकिल (पूर्व सरपंच), मो० रफिक मो० मुस्तफा, मो नाजीर, मो० जाकिर (अधिकारी) मो० अजीम, मो० मुजी, मो० कुदुस, मो० सकील ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
कमिटी के सचिव सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो० रहमतुल्ला ने कहा कि ईमान साहब के शहादत दिवस के अवसर पर चालिसमा दाहा मेला का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय है।जिसमे कौआली,हसेरी बाहरवाले,खेल का प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही विभिन्न प्रकार का झूला जैसे राम झूला, ब्रेक डांस,बच्चों का झूला,मौत का कुआ सहित अन्य झूला लोगों के मनोरंजन हेतु लगाया गया है। यह कार्यक्रम सभी धर्म के लोग के सहयोग से किया जा रहा है।
इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment