*हंड्रेड द्वितीय बिहार जूनियर (अंडर 19) बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के खेले गए 18 मैच।*
*अजय धारी सिंह* *11 अगस्त 2024*
*मधुबनी:* मधुबनी डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 स्टेट रैंकिंग हंड्रेड द्वितीय बिहार जूनियर (अंडर 19) बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता का शुक्रवार 8 अगस्त 2024 को शुभारंभ किया गया था। चार दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल 12 अगस्त सोमवार को गिरधारी नगर भवन (टाऊन हॉल), मधुबनी में खेला जाएगा। प्रतियोगिता में 22 जिले से ऑफिसियल सहित कुल 100 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें से 24 बालिका और 78 बालक अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
हंड्रेड द्वितीय बिहार जूनियर (अंडर 19) बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के सभी 18 मैच खेले गए। सुबह में बालक एकल मुकाबलों में पटना के सक्षम वत्स(1) ने पटना के अक्षर अथर्व को 21-13, 21-16 से, वहीं पटना के ही रणवीर सिंह ने मुंगेर के पराग सिंह को 21-13, 21-18 से, जबकि पटना के ही कार्तिक ने मुजफ्फरपुर के अमृतराज को 21-15, 21-19 से हराया। जबकि मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने पटना के आदित्य रंजन को 10-21, 21-9, 21-11 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
जबकि बालिका के एकल क्वार्टर फाइनल के मुकाबलों में पटना के सृजा(1) ने पटना के ही जैनब नजीर को 21-7, 21-10 से, भोजपुर की कुमारी भावना ने पटना के स्वयं प्रभा कुमारी को 21-10, 21-17 से, मुजफ्फरपुर की सुहानी ने खगड़िया के तनिष्का रंधीर को 21-17, 21-11 से, कटिहार की वैभवी सिंह(2) ने भोजपुर की कुमारी वर्षा को 21-11, 21-4 से हराया। जबकि बालिका युगल में पटना के सुलेखा कुमारी और स्वयं प्रभा कुमारी ने समस्तीपुर की अंशिका आर्या और न्यासा चंदेल को 21-6, 21-14 से, पटना की सृजा और जैनब नजीर ने औरंगाबाद की नंदिनी कुमारी और रुचि कुमारी को 21-6, 21-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाया। प्रतियोगिता में आज रविवार को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के सभी मुकाबले खेले गए वहीं फाइनल मुकाबले सोमवार 12 अगस्त को खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता के आयोजन में मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव इंद्र भूषण रमण "बमबम", वरीय खिलाड़ी, दिलीप झा, अजय धारी सिंह, अभिषेक कुमार, सुभाष कुमार पंजियार, आदित्य कुमार, राहुल पंजियार, कल्याणी कुमारी, प्रियरंजन कुमार, पीयूष कुमार, शिवम् कुमार, अयान अली, यशवर्धन, अनिकेत, राजवंश सहित ने महत्वपूर्व भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment