TSC दिल्ली में भाग लेनेवाले कैडेटों का प्रशिक्षण चल रहा समस्तीपुर में
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
27:07:2024
मधुबनी : दिल्ली में आयोजित होने जा रहे थलसैनिक कैम्प में बिहार & झारखण्ड एनसीसी निदेशालय से भाग लेनेवाले कैडेटों का प्रशिक्षण 12 बिहार बटालियन एनसीसी, समस्तीपुर के तत्त्वावधान में चल रहा है । यह प्रशिक्षण शिविर समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के परिसर में लगा है । थल सैनिक कैम्प में राष्ट्रीय स्तर पर अपने निदेशालय का प्रतिनिधित्व करना एनसीसी कैडेटों के लिए गौरव की बात है । दस दिनों तक चलनेवाले प्रशिक्षण शिविर में पटना, गया, भागलपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, राँची एवं हजारीबाग एनसीसी ग्रुप के लगभग 120 कैडेट भाग ले रहे हैं । इस शिविर का उद्देश्य थलसैनिकों को दिए वाले प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं से कैडेट को अवगत कराना है । कैडेटों को सटीक निशानेबाजी, मानचित्र अध्ययन, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट के साथ ही कई विषयों का अभ्यास करवाया जा रहा है, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर वे अच्छा प्रदर्शन कर सकें ।
इस कैम्प के कमांडेंट हैं कर्नल रवींद्र रावत और कैम्प के सफल संचालन में उन्हें सहयोग दे रहे हैं ले.राहुल मनहर, सूबेदार मेजर कृष्ण बहादुर थापा, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार वेद प्रकाश, सभी पीआई स्टाफ एवं सीनियर अंडर अफसर राजकुमार ।
No comments:
Post a Comment