एसएमजे डिग्री कॉलेज,खाजेडीह में धरना कार्यक्रम शनिवार को पांचवें दिन भी जारी
साभार : सुमित कुमार राउत
लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के एसएमजे डिग्री कॉलेज,खाजेडीह में शुरू धरना कार्यक्रम शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। काॅलेज कर्मी अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना पर हैं। धरना कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रो. गौरीशंकर कामत व महासचिव प्रो. भोला प्रसाद महतो कर रहे हैं। अभी तक कोई सकारात्मक वार्ता नहीं हो सकी है। धरनार्थियों का कहना है जब तक कॉलेज शासी निकाय की ओर से सकारात्मक वार्ता नहीं होती है, तब तक धरना कार्यक्रम जारी रहेगा। लोगों ने काॅलेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की।
धरना पर बैठने वालों में प्रो. राममूर्ति सिंह, प्रो.गौरीशंकर, प्रो.शंभूनाथ, डाॅ.रामदयाल यादव, प्रो.विश्वरंजन सिंह, प्रो.शंभूनाथ यादव, डाॅ. अशोक कुमार, प्रो.हरिनारायण यादव, प्रो. सुभाष कुमार सिंह, प्रो.रेखा कुमारी, प्रो. सारिका कुमारी,प्रो.लेश कुमार सिंह, प्रो. रविन्द्र कुमार सिंह, प्रो. कामानंद प्रसाद, प्रो. शीतल मंडल, प्रो.लुचाई सिंह प्रो. देवकांत झा, प्रो. राघवेन्द्र ठाकुर, प्रो. महेन्द्र सिंह, प्रो. रामचन्द्र सिंह, प्रो. शशिभूषण सिंह, गणपति सहनी,गया प्रसाद सिंह, शंभू महतो, काशी प्रसाद सिंह, समेत अन्य काॅलेज कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment