मुहर्रम को लेकर साहरघाट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
साभार : सुमित कुमार राउत
मधवापुर
मधुबनी जिले के साहरघाट थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक विधि व्यवस्था संधारण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बनाने को लेकर किया गया। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी निलेश कुमार और प्रभारी थानाध्यक्ष सह अपर थानाध्यक्ष मो. शमीम ने किया, जिसमें थाना क्षेत्र के सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्ति और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपर थानाध्यक्ष मो. शमीम ने उपस्थित लोगों से कहा की मुहर्रम का पर्व शांति पूर्ण तरीके से आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हुए मनाने का अपील किया। उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने वाले और असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल बख्शा नही जायेगा। मौके पर मो. मतबुल रहमान, मो. मुख्तार, जब्बार अंसारी, महबूब, मुख्तार, अनिल कुमार, आनंद भगत, मो. आशिक, एसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह, हर्ष राज, अभिमन्यु प्रसाद, प्रशिक्षु एसआई कृष्णा कुमार, दफेदार सुरेश पासवान, डाटा ऑपरेटर सैलेंद्र कुमार झा और चौकीदार राम विलास पासवान समेत अन्य शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment