Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 22 July 2024

मिथिला हाट में आयोजित होगी "मधुश्रावणी डाली सज्जा प्रदर्शनी"

 मिथिला हाट में आयोजित होगी "मधुश्रावणी डाली सज्जा प्रदर्शनी"







 मिथिलांचल के नव विवाहिताओं की प्रसिद्ध पर्व  मधुश्रावणी व्रत जो 25 जुलाई बृहस्पतिवार से प्रारंभ होकर 6अगस्त तक मनाई जायेगी। इस मधुश्रावणी व्रत में नव विवाहिता फूलों की अपनी डाली सजाती है और मां विशहारा  की पूजा अर्चना वासी  फुलो से करती है जिसको लेकर मिथिला हाथ में पहली बार नव विवाहिता बहनों के लिए मधुश्रावणीपर्व  के अवसर पर "मधु श्रावणी डाली सज्जा  प्रदर्शनी" आयोजित की जा रही है इस प्रदर्शनी में प्रतिदिन सबसे सुंदर डाली सजाने वाली नवविवाहिता बहनों को मिथिला हाट  की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा यह प्रतियोगिता 25 जुलाई बृहस्पतिवार से 6 अगस्त मंगलवार तक प्रतिदिन आयोजित की जाएगी और प्रतिदिन पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता से नव विवाहित फुल लौटने वाली बहनों में काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी वह बढ़िया से बढ़िया अपनी डाल को रूप देकर सजाएंगे अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट जिसकी निर्माण स्वरोजगार और स्वावलम्बान के ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं  राज्य सभा सांसद  संजयकुमार  झा द्वारा किया गया। जो आज पुरे गर्व और गौरव के साथ हर दिन नए ऊचाईयां पर  जा रही है।  यह जानकारी मिथिला हाट परिसर में प्रेस वार्ता कर दिया गया।

जिसको लेकर मिथिला हार्ट के प्रबंधक ने जोर सोर से इसकी तैयारी कर रही है।  जिसमें मुख्य रूप से नव विवाहित बहन कन्या द्वारा मधु श्रावणी डाली सज्जा का प्रदर्शनी किया जायेगा। जिस नव विवाहीत कन्या कि सबसे अच्छी डाली सजी हुई रहेगी। उस कन्या को मिथिला हाट के प्रवंधक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। ये  प्रतियोगिता प्रतिदिन किया जायगा। जिसमें मधु श्रावणी के अवसर पर फूल लोढ्ने वाली नव कन्या, बहन मिथिला हाट पहुँच कर भाग ले सकती है और अपनी प्रतिभा दिखा सकती है। जिसके लिये प्रवेश निशुल्क रहेगी। यह नवयुवाहिता कन्या कोई पुरस्कार मिल जाएगा वह इस प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी यह प्रयोग मिथिलाहट में और खून लूटने वाले मधुश्रावणी व्रत करने वाली नवविवाहिता  के बीच पहली बार आयोजित किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।