कॉमरेड भोगेन्द्र यादव गरीबों के लिए सदैव संघर्ष करते रहे : मनोज कुमार
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के दिवंगत नेता कॉमरेड भोगेन्द्र यादव का जिले के रहिका के हुसैनपुर समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मंगलवार को कॉमरेड भोगेन्द्र जी का उनके पैतृक गांव हुसैनपुर में निधन हो गया था।
सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भोगेन्द्र यादव सदैव गरीबों के लिए संघर्ष करते रहे। आज हम सब के बीच नहीं हैं, मगर उनका विचार उनके दिखाए संघर्ष आज भी जिंदा है और सदैव रहेगा। उन्होंने कहा भोगेन्द्र किसान मजदूर नौजवान आंदोलन के पुरोधा थे। वे हुसैनपुर के मुखिया भी रहे। आपातकाल के दौरान 19 महिना जेल में रहे और कई आंदोलन में गरीबों के लिए लम्बा जेल जीवन के साथ भुमिगत जीवन भी रहना पड़ा। उनके निधन हो जाने से मार्क्सवादी विचारधारा को गहरा आघात पहुंचा। जीवन पर्यन्त लाल झंडा थामे गरीबों की आवाज बने रहे अपने जीवन काल में कभी भी भ्रष्टाचार से समक्षौता नहीं किए। समाज में सामंतवाद, साम्प्रदायिकता, नफरत और जाती के खिलाफ डटकर मुकाबला करते रहे कभी हार नही मानी। वैज्ञानिक समाजवादी सोच के धनी व्यक्ति थे, जिस संघर्ष को थाम लेते थे, उसको मंजिल तक पहुंचा कर ही दम लेते थे। जिला में कई दमदार आंदोलन का नेतृत्व किया खासकर किसान मजदूर नौजवानों बीच काफी लोकप्रिय रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में सीपीएम जिला कमिटि सदस्य सोनधारी यादव, बाबूलाल लाल महतो,सीपीएम अंचल सचिव सुनील मिश्र,राजेंद्र यादव,महेन्द्र पासवान,रामप्रसाद पासवान,भागवत यादव,देवचन्द्र यादव,प्रमोद झा,लालू साहू, लालबाबू यादव,सुखलाल साफी,दिनेश राम,महेन्द्र यादव,दुखी पासवान,कुन्दन कुमार एवं अन्य सैकड़ों लोग शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment