Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 24 July 2024

ग्रामीणों ने आभूषण ठग को पकड़ा : किया पुलिस के हवाले

 ग्रामीणों ने आभूषण ठग को पकड़ा : किया पुलिस के हवाले 




साभार : सुमित कुमार राउत

बाबूबरही


 


मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के सोनमती पंचायत के नवका टोल में ग्रामीणों ने आभूषण ठग को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को तीन युवक पंडा के रूप में गांव में घूम रहे थे, जिसमें दो युवक नाबालिग हैं । उसी गांव के रामसेवक सहनी की पत्नी रामकमाुरी देवी को ऊक्त ठगों ने हाथ देखते हुए बताया कि शनि ग्रह चल रहा है, जिससे आपको भारी मात्रा में धन की हानि होने वाला है आपके पति के जान का खतरा है। आपको शनिग्रह के शान्ति के लिए पूजा कर के अंगूठी धारण करना होगा। पूजा के समय पांच सौ रुपये और सोना रखना होगा। पूजा के समय उक्त सोना से एक पत्थर का निर्माण होगा। उसी पत्थर को अंगूठी बना कर धारण करने से शनिग्रह शांत होगा। महिला ने पांच सौ रुपये के साथ अपने गले से मंगलसूत्र निकाल कर पूजा के लिए ठग को दे दी। महिला को नव वस्त्र पहनकर आने के लिए कहा उतना ही देर में ठग मंगलसूत्र और रुपया लेकर फरार हो गए । इस बात की भनक ग्रामीण ग्रामीणों ने खदेड़ कर युवक को दबोचा। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। यह सभी लोग सुपौल जिला से आकर बलिराजगढ़ में अपना डेरा जमाए हुए  हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।