ग्रामीणों ने आभूषण ठग को पकड़ा : किया पुलिस के हवाले
साभार : सुमित कुमार राउत
बाबूबरही
मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के सोनमती पंचायत के नवका टोल में ग्रामीणों ने आभूषण ठग को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को तीन युवक पंडा के रूप में गांव में घूम रहे थे, जिसमें दो युवक नाबालिग हैं । उसी गांव के रामसेवक सहनी की पत्नी रामकमाुरी देवी को ऊक्त ठगों ने हाथ देखते हुए बताया कि शनि ग्रह चल रहा है, जिससे आपको भारी मात्रा में धन की हानि होने वाला है आपके पति के जान का खतरा है। आपको शनिग्रह के शान्ति के लिए पूजा कर के अंगूठी धारण करना होगा। पूजा के समय पांच सौ रुपये और सोना रखना होगा। पूजा के समय उक्त सोना से एक पत्थर का निर्माण होगा। उसी पत्थर को अंगूठी बना कर धारण करने से शनिग्रह शांत होगा। महिला ने पांच सौ रुपये के साथ अपने गले से मंगलसूत्र निकाल कर पूजा के लिए ठग को दे दी। महिला को नव वस्त्र पहनकर आने के लिए कहा उतना ही देर में ठग मंगलसूत्र और रुपया लेकर फरार हो गए । इस बात की भनक ग्रामीण ग्रामीणों ने खदेड़ कर युवक को दबोचा। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। यह सभी लोग सुपौल जिला से आकर बलिराजगढ़ में अपना डेरा जमाए हुए हैं ।
No comments:
Post a Comment