नव पदस्थापित बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने अपने कार्यालय बिस्फी में किया पदभार ग्रहण : समन्वय बनाकर विकास करना पहली प्राथमिकता होगी।
बाबा विद्यापति की धरती पर कार्य करने का जो मौका मिला है, इसके लिए मैं भाग्यशाली हूं : बीडीओ
साभार : सुमित कुमार राउत
बिस्फी
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के नवनियुक्त बीडीओ के पद पर नए पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह ने विधिवत कार्यभार कार्यालय प्रकोष्ठ में संभाल लिया। मिथिला परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। वे वैशाली जिले के महनार प्रखंड सहित कई प्रखंडों में बीडीओ के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं। इस मौके पर पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा विद्यापति की धरती पर कार्य करने का जो मौका मिला है। इसके लिए मैं भाग्यशाली हूं, यहां बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने अपनी प्राथमिकता में कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को समुचित ढंग से क्रियान्वयन कर विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। वहीं सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर प्रखंड के विकास के लिए कदम उठाए जाएंगे। प्रमुख रीता कुमारी,मदन प्रधान लिपिक ललन चौधरी, मुखिया संघ अध्यक्ष नारायण झा, सरपंच संघ अध्यक्ष मोहम्मद रहमत आलम, मुखिया अमरेश कुमार झा, सतीश प्रसाद मेहता अविनाश पासवान, सुधीर कुमार यादव, उदगार यादव, मिथिलेश कुमार झा उर्फ बबलू, सूरज यादव, सुनील कुमार चौधरी, मोहम्मद कपिल,बेचन सहनी, आनंद यादव, छोटे साहू सहित कई लोगों ने बधाई और शुभकामना दी।
No comments:
Post a Comment