प्रांतस्तरीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
सिटी रिपोर्टर : मधुबनी
08:07:2024
समूह खेलकूद खिलाड़ियों की एकता का परिचायक है। कबड्डी एवं खो-खो खेल अपने देश की मिट्टी से जुड़ा हुआ खेल है।
इन खेलों के द्वारा खिलाड़ियों में एकता एवं परस्पर सहयोग की भावना जागृत होती है।
हमारे खिलाड़ी भैया बहन घर का दीपक और राष्ट्र का दिवाकर बने ऐसी अपेक्षा है।
उक्त बातें समूह खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने कही। उन्होंने प्रांत स्तर पर विजय प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को झारखंड के लोहरदगा में आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता हेतु शुमकामनाए दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समापन समारोह में विजय प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
अलग अलग वर्गो में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बाल वर्ग बहन महाराजगंज प्रथम स्थान,बालिका सिवान द्वितीय स्थान,बाल वर्ग भैया में नौतन प्रथम स्थान,गुलाबबाग पूर्णिया द्वितीय स्थान,किशोर वर्ग भैया सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा,रोसड़ा प्रथम स्थान,बिहारीगंज द्वितीय स्थान,किशोर वर्ग बहन छपरा प्रथम स्थान,राजद्योडीह बेतिया द्वितीय स्थान,वहीं खो खो की प्रतियोगिता में बाल वर्ग भैया किशनगंज प्रथम स्थान,बाघमारा पूर्णिया द्वितीय स्थान,बाल वर्ग बहन सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल,बटहा,रोसरा प्रथम स्थान,फारबिसगंज द्वितीय स्थान,किशोर वर्ग भैया खो खो की प्रतियोगिता में किशनगंज प्रथम स्थान,बाघमारा पूर्णिया द्वितीय स्थान,किशोर वर्ग बहन बालिका पूर्णिया प्रथम स्थान, विजयहाता सिवान द्वितीय स्थान पर रहा।
No comments:
Post a Comment