जयनगर में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
लगातार बारिश से मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गुरुवार को सुबह सात बजे से प्रारंभ हुई बारिश गुरुवार को लगातार होती रही। लगातार बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जल जमाव हो गया है। लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। बारिश के चलते जगह-जगह जल जमाव हो गया है। जल जमाव के कारण दो पहिया वाहन चालकों पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क के गड्ढों में पानी जम गया है। गुरुवार को भी दिन भर घने बादल छाए रहे। दिन भर बारिश होती रही।आवागमन में भी दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ा। जल जमाव के कारण ग्रामीण क्षेत्र की कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है, जिससे लोगों को चलने में मुश्किल हो रही है।
No comments:
Post a Comment