अस्पताल के स्टाफ के द्वारा अवैध रूप से वसूली करने को लेकर उपाधीक्षक को सरपंच ने दिया आवेदन
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड के बेलही पश्चिम पंचायत के सरपंच मोहम्मद जहाँगीर हाशमी ने अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक को एक आवेदन दिया, जिसमें प्रसव के दौरान अस्पताल के स्टाफ के द्वारा अवैध रूप से वसूली करने का आरोप लगाया। उन्होंने आवेदन के माध्यम से कहा कि बीते 5 जुलाई को बहु को प्रसव कराने अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर में गए। मेरी बहु रौशनी खातून का अस्पताल में नार्मल डिलेवरी सुरक्षित रूप से हो गया। प्रसव के बाद ड्यूटी में तैनात नर्स के द्वारा मुझसे रुपये की मांग की गई। मेरे द्वारा विरोध करने पर आक्रोशित होकर मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जिसके बावजूद भी जबरदस्ती 500 रुपया मेरी पत्नी से लिया गया। इस तरह सरकारी अस्पताल में इस प्रकार का लेन देन यहाँ इलाज के आये लाभार्थी के मनोबल को गिराता है। इसी सब से अस्पताल प्रशासन का छवि जनता या मीडिया के सामने धूमिल होता है।इसलिए आवेदन के माध्यम से आप से निवेदन करते हैं कि इस तरह का व्यवहार पुनः किसी अन्य लाभार्थी के साथ न करें। इस मामले को लेकर सरपंच संघ के अध्यक्ष सुजीत साह ने कहा कि जल्द से जल्द इस कुव्यवस्था को अनुमंडल प्रशासन सुधार करे, नही तो हम लोग सरपंच संघ के द्वारा इस कुव्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
वही इस बाबत डॉ. रोनित कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment