Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 16 July 2024

बिहार की डबल इंजन की सरकार में आतंकराज : इन्द्रजीत

 बिहार में आतंकराज स्थापित : इन्द्रजीत राय







न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

16:07:2024


मधुबनी : राष्ट्रीय जनता दल मधुबनी के जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वीआईपी पार्टी के संरक्षक श्री मुकेश सहनी जी के पिता जी की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते कहा कि भाजपा और जदयू के राक्षसराज में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वीआईपी पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी के पिता का हत्या पुलिस प्रशासन अपराधी नेताओ के गठजोड़ से चल रहे डबल इंजन के बिहार सरकार में कर दिया गया है। बिहार को जंगल राज कह कर मंगल राज मानने वाले भाजपा जदयू के शासन में बिहार में खुलेआम अपराधी हत्या, बलात्कार, लुट करते जा रहा है। फिर भी बिहार की डबल इंजन की सरकार और प्रशासन घटना रोकने में पूरी तरह से अक्षम हो चुका है। प्रदेश में आतंकराज स्थापित हो चुका है। बिहार की डबल इंजन सरकार में सत्ता संपोषित, सत्ता संरक्षित और सत्ता प्रायोजित सरकारी अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वो जब चाहे, जहां चाहे, जैसे चाहे, कैसे भी, किसी की भी हत्या कर सकते है। NDA सरकार सच्चाई स्वीकार ने की बजाय वही घिसा-पीटा बयान दोहराती रहती है कि सुशासन का राज है। जबकि प्रतिदिन सैकड़ों लोग आपराधिक घटनाओं में अकाल मौत मारे जा रहे है। बिहार में अपराध अपने चरम पर है। जिसे देखते हुए नीतीश सरकार को बर्खास्त कर बिहार में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की है जरूरत है।फो

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।