फुलहर से मनोहरपुर-सोनई जाने वाली सड़क जर्जर : दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है सड़क
हरलाखी
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के फुलहर से मनोहरपुर होते हुए सोनई जाने वाली सड़क जर्जर हो चुका है, जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है, हकीकत में एक भी विकासत्म कार्य धरातल पर नहीं है, जिसका जीता जागता उदाहरण जर्जर सड़क है, जो क्षतिग्रस्त होकर दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। एक तरफ सरकार बिहार के कोने कोने में सड़क पुल पुलिया का निर्माण करने की ढोल पीट रही है। वहीं दूसरी और फुलहर से मनोहरपुर जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क जर्जर हो चुका है, जर्जर सड़क सरकार के विकास कार्य की पोल खोल रही है। क्षतिग्रस्त सड़क दुर्घटनाओं की पर्याय बन चुकी है। आए दिन इस रास्ते में वाहन दुर्घटनाएं होती रहती है। इसके बावजूद न तो प्रशासन और ना ही संबंधित जनप्रतिनिधि इस और ध्यान दे रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण सह फुलहर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद साह, जिला अध्यक्ष ग्राम रक्षा दल के धर्मेंद्र दास ने बताया फुलहर से मनोहरपुर ईट भट्ठा तक सड़क पूरी तरीके से जर्जर हो चुका है। कई बार स्थानीय विधायक से लेकर संबंधित पदाधिकारी तक शिकायत की गई, लेकिन कोई पहल नहीं किया गया, सिर्फ झूठा आश्वासन दिया गया। ग्रामीण मुन्नू ठाकुर, मनोज मरिक, सहदेव महतो, सहदेव मरीक, मनोज कुमार, सुधीर कुमार साह, विनोद कुमार, पलटू ठाकुर, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है। सड़क मरम्मत नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की बात कही है।
No comments:
Post a Comment