अलग-अलग दुकानों में अज्ञात चोरों ने की नकद समेत लाखों की चोरी
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी
मधुबनी नगर थानान्तर्गत महिला कॉलेज के समीप दो दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अलग-अलग दुकानों में अज्ञात चोरों ने नगद समेत लाखों की चोरी की है।
मालूम हो कि बीती रात महिला महाविद्यालय रोड में किलर शो रूम का शटर तोड़ नगद लगभग बारह हजार की लूट कर ली, वहीं नगर थाना से महज दो सो मीटर की दूरी पर अमित मोबाइल से लगभग दस लाख मूल्य का स्मार्ट मोबाइल चोरी कर लिया। इस बाबत दुकान के प्रबंधक अजीत सिंह ने बताया कि सुबह जब हम सभी कर्मी शो रूम खोलने आए, तो शटर टूटा देख होशो-हवास उड़ गया। अन्दर जाने पर देखा तो तिजोरी से लगभग बारह हजार की चोरी कर ली गई। वहीं अमित दुकान के अन्दर घुसकर सैकड़ों समार्ट फोन डब्बे से निकालकर मोबाइल की चोरी कर लिया, जिसकी सूचना दोनो दुकान के मालिक ने नगर थाना में देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। वही नगर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने मामला दर्ज कर जगह जगह छापेमारी शुरू कर दिया है और कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment