राशनकार्ड के नाम पर जम कर हो रही धांधली : लोगों ने की शिकायत
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय में राशनकार्ड के नाम पर अवैध वसूली बदस्तूर जारी है। कार्यपालक सहायक के द्वारा राशनकार्ड बनाने, राशनकार्ड में नाम जोड़ने, नाम हटाने तथा नाम सुधारने के नाम पर लेनदेन का गोरखधंधा चर्चा में है। गरीब, मजदूर, असहाय, बिकलांग जैसे लोग राशनकार्ड बनाने वाले अपने नजदीकी दुकान पर जाकर ऑनलाइन करा महीनों से राशन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। समय पर राशन कार्ड नहीं मिलने पर लोग जब प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपने कार्ड के संबंध में जानकारी लेते हैं, तो बताया जाता है कि कार्यालय कर्मी के द्वारा तय राशि नहीं दिए जाने के कारण आपके आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। जानकार सूत्रों के अनुसार नाम जोड़ने में ₹1000, नाम हटाने में ₹500, नया राशन कार्ड बनाने में ₹2000, नाम सुधारने में ₹1000 निर्धारित है। बिना चढ़ावे के कोई फाइल आगे नहीं बढ़ पाती है। राशि का भुगतान करने पर मानक की अनदेखी कर दी जाती है, जिसका लाभ सम्पन्न लोगों को मिल रहा है। जिसकी पहुंच कार्यालय कर्मी तक नहीं हो पाती है, उसका काम नहीं होता है। चाहे वह गरीब, मजदूर, असहाय व विकलांग ही क्यों न हो, उसका राशनकार्ड नहीं बन रहा है।
No comments:
Post a Comment