Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 27 July 2024

अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या की

 अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या की





न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

27:07:2024



जयनगर सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में बेखौफ अपराधियों का मनोबल दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।  दो महीने के भीतर अपराधियों ने गोलीबारी की दो घटनाओं को अंजाम दिया। आपराधिक घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। शनिवार को 

जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी गांव से खिरखिरिया टोल कुआढ के रास्ते छपराढी तक जाने वाले मुख्य सड़क पर अज्ञात अपराधियों ने एक (32) वर्षीय युवक को गोली मार कर हत्या कर दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दिया । जयनगर थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी अंकुर कुमार, अपर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, एसआई शुभम कुमार, मुकेश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अपराधियों के धर- पकड़ और पहचान के लिए जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 

प्राप्त सूत्रों के अनुसार मृतक स्कूटी पर एक अन्य महिला को पीछे बैठा कर छपराढी के रास्ते दुल्लीपट्टी जा रहा था। इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश अपराधियों ने युवक को पीछे से गोली मारी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद स्कूटी के पीछे बैठी महिला फरार हो गई। 

 मृतक की पहचान खजौली थाना क्षेत्र निवासी लखन साह बताया गया है। सूत्रों ने बताया कि मृतक को किसी अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग का मामला को लेकर घटना घटी है। 


बता दें कि इसी स्थान पर बीते 4 जून को बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देते के उद्देश्य से लदनियां थाना क्षेत्र के खाजेडीह गिधवास गांव निवासी 

मोटरसाइकिल चालक कृष्ण कुमार यादव 

 पर गोली चला कर घायल कर दिया था ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।