Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 29 July 2024

शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक : दिन भर लगी रही लम्बी कतार

 शिवालयों में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक :  शिव भक्तों की लगी रही दिन भर लंबी लाइन 


* लाखों खर्च के बाद भी व्यवस्था में त्रुटि : महिला पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को करना पड़ा कठिनाइयों का सामना





साभार : सुमित कुमार राउत

29:07:2024




मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में सावन माह की दूसरी सोमवारी को शिवालियों में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीर उमड़ पड़ी। प्रखंड के प्रसिद्ध उगना महादेव शिवालय भैरवा में अहले सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक करने शिवालय पहुंच गए. बोल बम के जयकार से परिसर गुंजायमान रहा। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे थे। श्रद्धालुओं की टोली प्रसिद्ध बलहा घाट नदी में स्नान कर जल लेकर बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है, बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है, की धुन पर शांतिपूर्ण वातावरण में शिवालियों में जलाभिषेक किया।

एसडीएम मनीषा कुमारी, डीएसपी रश्मि कुमारी, डीसीएलआर राजू कुमार, बीडीओ बसंत कुमार सिंह, बिस्फी थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार, सीओ निलेश कुमार, शिवालय समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन ने शिवालय परिसर में जलाभिषेक को लेकर शिव भक्तों की सुरक्षा एवं सुविधा पर ध्यान रख रहे थे । जल, बेलपत्र, फूल, अक्षत सहित विभिन्न सामग्रियों से पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। शिव भक्तों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। भीषण गर्मी के बावजूद भी बोल बम, हर हर महादेव के जयकारो के साथ शिव भक्तों  का आना दिन भर जारी रहा। बलहा से शिवालय तक परिदृश्य सुहावना और सुंदर लग रहा था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वाॅच डावर, जगह-जगह बैरिकेडिंग, मेटर डिटेक्ट,र सारे निवास में पुलिसकर्मी  सीसीटीवी, वीडियोग्राफी और नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए थे।

इस मौके पर वरीय उपसमाहर्ता बालेंदु नारायण पांडेय, नसीन कुमार निशांत, सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बीईओ बिमला कुमारी और महेश पासवान,एमओ धीरेंद्र कुमार,बीपीआरओ शेखर कुमार, पतौना थाना अध्यक्ष राज किशोर पंडित, औंसी थाना अध्यक्ष विकास कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

वहीं बिस्फी कोकिला चौक, बलहा, रमुनिया, भैरवा, कठैला सहित कई जगह पर पोस्ट बनाया गया था, जहां पुलिस पदाधिकारी बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी, लेकिन अधिकांश पोस्ट से पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट पोस्ट छोड़कर सुबह आठ बजे तक अपना समान लेकर चले गए थे। वहीं महिला पुलिस कर्मियों में नाराजगी देखी गई। उन्होंने बताया कि रात से ही ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन शौचालय, पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।