बजट कॉरपोरेट घरानों और 'अति धनिकों ' के लिए अमृत : राजद मधुबनी
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
23:07:2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव,जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, वरिष्ठ राजद नेता राजेंद्र यादव एवं सुरेंद्र चौधरी,ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि लच्छेदार शब्दों की बाजीगरी और भ्रामक बातों से युक्त मोदी सरकार का बजट बेरोजगारी, महंगाई, आय और मजदूरी में भारी गिरावट की मार झेल रहे देश के मेहनतकश अवाम पर एक और मार है। उन्हें इस संकट और पीड़ा के दौर से निकालने के बजाये, यह बजट उनकी ही जेब काटने वाला साबित हुआ है। मोदी सरकार के इस बजट ने बिहार समेत देश के हर वर्ग को पुनः एक बार निराश किया है। राज्यों को दरकिनार कर के समावेशी विकास का सपना बस 'सपना' मात्र ही है। हर बार की तरह इस बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है। बिहार को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए एक रिवाइवल प्लान की ज़रूरत थी और जिसके लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विशेष पैकेज की सख़्त जरूरत है। रूटीन आवंटन तथा पूर्व स्वीकृत, निर्धारित व आवंटित योजनाओं को नई सौगात बताने वाले बिहार का अपमान ना करें। पलायन रोकने, प्रदेश का पिछड़ापन हटाने तथा उद्योग धंधों के साथ साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम विशेष राज्य के दर्जे की माँग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे।
यह बजट अवश्य ही कॉरपोरट घरानों और अति-धनिकों के लिये "अमृत" है जिनके लिये कॉरपोरेट टैक्स को लगातार घटाकर निजीकरण की मुहिम को और अधिक तेज कर दिया है। बजट में व्यापक आबादी वाले हिस्से किसान-मजदूरों की मांगों और आंदोलन को दरकिनार कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment