Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 22 July 2024

जयनगर के कमला पुल पर श्रावणी मेला का किया गया उद्घाटन

 जयनगर के कमला पुल पर श्रावणी मेला का फीता काटकर किया गया उद्घाटन






साभार : सुमित कुमार राउत

जयनगर




मधुबनी जिले के जयनगर में जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के कमला पुल स्थित पश्चिमी भाग में पर्ण कुटीर मंदिर परिसर में 'श्रावणी मेला' का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बोल बम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित उदघाटन समारोह में वक्ताओं ने श्रावणी मेला के महत्व पर प्रकाश डाला। जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार,नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर श्रावणी मेला का उदघाटन किया। आयोजक पर्णकुटी मंदिर के महंत बालक दास बाबा ने सभी सदस्यों का मेला आयोजन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया और प्रशासन से आग्रह किया कि आपलोग सुचारू रूप से मेला का आयोजन करावें। इस मौके पर बोल बम सेवा समिति के सरंक्षक बेलही पश्चिमी पंचायत के मुखिया रामदास हजरा, राजद के प्रखंड अध्यक्ष सह बेलही दक्षिणी पंचायत के मुखियापति उमेश यादव,राजद के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह,ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत,मिथिलांचल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर,भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह,माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के अविनाश पंजीयार, लक्मण यादव एवं अजय सिंह, मो. जिलानी,बेलही पश्चिम पंचायत के सरपंच मोहम्मद जहाँगीर हाशमी,पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद अकबर,नवल यादव,पूर्व पंचायत समिति मनोज चौधरी,संयोजक बालक दास बाबा (नागा),अध्यक्ष शशि शेखर हजरा,महासचिव सुधांशु कुमार,कोषाध्यक्ष अजय कापड़,उप कोषाध्यक्ष सुर्यदेव पासवान,अनुराग कुमार पंकज,उमेश राय,रंजीत पूर्वे,कृष्णा साफी संतोष साह,रंजीत राय,मीडिया प्रभारी गौरव कुमार एवं पप्पू पूर्वे मौजूद थे। वक्ताओं ने श्रावणी मेला उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में हजारों लोग कमला नदी में जल बोझ कर विभिन्न शिवालयों की ओर प्रस्थान करते हैं। कई वर्षों से यह आस्था का केन्द्र बना रहा है। वक्ताओं ने आयोजकों से कांवरियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने का अनुरोध किया। वहीं स्थानीय अनुमंडल प्रशासन से सुरक्षा के विशेष व्यवस्था करने का अनुरोध किया। ज्ञात हो कि जयनगर के पवित्र कमला नदी में जल बोझने प्रतिवर्ष हजारों कांवरिया यहां पहुंचते है। बोल बम सेवा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष श्रावणी मेला के अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।