गाँव में घुसा बाढ़ का पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
साभार : सुमित कुमार राउत
लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के कुमरखत पूर्वी पंचायत के पथलगाढ़ा गांव की मुख्य सड़क पर नेपाल से निकलने वाली गागन नदी का पानी बह रहा है। कई परिवार के घर पानी से घिर गए हैं। सड़क पर जलजमाव के कारण ग्रामीण व मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित हाई स्कूल पथलगाढ़ा के बच्चों को जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस जलप्रवाह से खेतों में लगाई गई फसल डूब गई है। इसी प्रकार दोनवारी गांव में भी नेपाली गागन नदी का पानी कहर बरपाने लगा है। दोनवारी गांव से नेपाल जाने वाली पक्की सड़क पर भी पानी वह रहा है, जो सड़क के साथ साथ कलवर्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बधार टापू में तब्दील दिख रहा है। उक्त नदी के पानी से सबसे अधिक क्षति किसानों की हुई है। पानी के साथ आने वाली गाद, मिट्टी व अधिक पानी ने खेतों का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया है। बधारों में फैले उक्त नदी के पानी से मोतनाजे, जानकिनगर, महुलिया, कमतोलिया सहित कई गांवों के खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है। नेपाल से निकलने वाली गागन नदी मोतनाजे शिव मंदिर के निकट बने बांध को तोड़ कर एक ओर जहां पुराने नदी में प्रवाहित होने लगा है, वहीं भारत नेपाल सीमा से बहते हुए पश्चिम दिशा में नेपाल और भारतीय क्षेत्र के बधारो में फसल को नुकसान पहुंचाया है।
No comments:
Post a Comment