Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 14 July 2024

बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश : किया रोष प्रदर्शन

 बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, किया रोष प्रदर्शन 






साभार : सुमित कुमार राउत

हरलाखी




मधुबनी जिले में हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के फुलहर पंचायत के मनोहरपुर गांव में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी किया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों भीषण गर्मी में बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में आठ से दस बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है। वही दिन में भी बिजली की आंख मिचौली का खेल चलता रहता है। मनोहरपुर गांव के स्थानीय ग्रामीण पलटू ठाकुर, दिनेश साह, सुधीर कुमार साह, मनोज यादव, लालू यादव, रामदयाल यादव, रास बिहारी यादव, अभिनंदन कुमार दास, गूलटन दास, श्याम मंडल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर कई सारे आरोप लगाकर बिजली विभाग मुर्दाबाद, हरलाखी जैई मुर्दाबाद का नारा लगाया। मनोहरपुर बाजार के पास ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, लेकिन चारों तरफ से जंगल है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग लोगों की जान के साथ सरेआम खिलवाड़ करती है। कब यहां घटना हो जाए किसी को नहीं पता है। घर बैठे ही बिजली बिल रीडिंग किया जाता है और ज्यादा बिल निकाल दिया जाता है। समय पर हमलोग बिजली बिल भुगतान करते हैं बावजूद भीषण गर्मी में हमलोग परेशान हैं, और बिजली विभाग लापरवाह बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है इस भीषण गर्मी की वजह से जीवन व्यापन करना भी मुश्किल हो गया है। इसके बाबजूद भी बिजली विभाग के द्वार कोई कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अगर भीषण गर्मी में बिजली की कटौती की जाएगी तो हम सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

इस बाबत विद्युत कनीय अभियंता सपन कुमार ने बताया पेड़ पौधा कटवाने के लिए सुबह से शटडाउन लिए हुए थे। घर बैठे बिजली बिल रीडिंग किया जाता है, यह मामला मुझे पहली बार संज्ञान में आया है, जांच करवा लेता हूं। दोषी पाए जाने वाले कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।