Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 25 July 2024

17 वर्षीय विक्षिप्त युवक का शव बरामद

 17 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का शव बरामद 


लखनौर थाना के लौफा  सहनी टोल का मामला 



साभार : राजकुमार झा

25:07:2024



 लखनौर थाना क्षेत्र के लौफा सहनी टोल के पास ईंट भट्टा के नजदीक गुरुवार अहले सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी।शव देखने से प्रतीत होता है किसी ने शव को यहां लाकर फेंक दिया है।बताया जाता है कि सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।शव की पहचान भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नरुआर गांव निवासी मो.अख्तर अंसारी के पुत्र 17 वर्षीय शमी आलम के रूप में की गई है। स्वजनों के मुताबिक मृतक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वहीं पुलिस ने युवक के शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर  अस्पताल मधुबनी भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।