बिहार के सार्जेंट अभिजीत ने तमिलनाडु में लहराया सफलता का परचम
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 08:07:2024
तमिलनाडु स्थित NIT, तिरुचिरापल्ली में इंटर डायरेक्टरेट स्पोर्ट्स शूटिंग कम्पटीशन में .22राइफल से शूटिंग में 7 बिहार बटालियन एनसीसी, छपरा के सार्जेंट अभिजीत कुमार ने डंका बजा दिया दिया । 50 मीटर रेंज पर शूटिंग में हुए इस प्रतियोगिता में अभिजीत प्रथम स्थान पर रहकर बिहार & झारखण्ड निदेशालय का नाम रोशन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है । कुल 600 अंकों में 524 अंक लाकर सार्जेंट अभिजीत ने अपने मुज़फ़्फ़रपुर एनसीसी ग्रुप और 7 बिहार बटालियन का नाम ऊँचा किया है । पूरे मुज़फ़्फ़रपुर ग्रुप के कैडेटों, पीआई स्टाफ एवं पदाधिकारियों ने उसकी सफलता पर खुशी जाहिर की है ।
No comments:
Post a Comment