Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 7 July 2024

 बिहार के सार्जेंट अभिजीत ने तमिलनाडु में लहराया सफलता का परचम





रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 08:07:2024


तमिलनाडु स्थित NIT, तिरुचिरापल्ली में इंटर डायरेक्टरेट स्पोर्ट्स शूटिंग कम्पटीशन में .22राइफल से शूटिंग में 7 बिहार बटालियन एनसीसी, छपरा के सार्जेंट अभिजीत कुमार ने डंका बजा दिया दिया । 50 मीटर रेंज पर शूटिंग में हुए इस प्रतियोगिता में अभिजीत प्रथम स्थान पर रहकर बिहार & झारखण्ड निदेशालय का नाम रोशन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है । कुल 600 अंकों में 524 अंक लाकर सार्जेंट अभिजीत ने अपने मुज़फ़्फ़रपुर एनसीसी ग्रुप और 7 बिहार बटालियन का नाम ऊँचा किया है । पूरे मुज़फ़्फ़रपुर ग्रुप के कैडेटों, पीआई स्टाफ एवं पदाधिकारियों ने उसकी सफलता पर खुशी जाहिर की है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।