Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 15 June 2024

मधुबनी में बढ़ा अपराध का ग्राफ : इन्द्रजीत राय

 मधुबनी में बढ़ा अपराध का ग्राफ : इन्द्रजीत 






न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

15:06:2024


राजद जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मिथिलांचल की धरती मधुबनी कभी देश और प्रदेश को शांति का पाठ पढ़ाने का काम कर रहा था। लेकिन जब से बिहार में भाजपा जदयू की गठबंधन सरकार बना है। मधुबनी जिला मुख्यालय पूरी तरह अशांत हो चुका है। पुलिस अपराधी गठजोड़ के कारण दिन दहाड़े हत्या, बलात्कार, चोरी का घटना बढ़ चुका है। जिसके कारण लोग घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। आज मधुबनी शहर के कोतवाली चौक पर कार्यरत शिक्षक डॉ आलोक कुमार रंजन का बेखौफ अपराधी के द्वारा चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दिया गया जो कोतवाली चौक जिला पदाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक के सरकारी आवास से मात्र 500 मीटर की दूरी में स्थित है इससे पूर्व भी कई घटना कोतवाली चौक पर हो चुका है। घटनास्थल नगर थाना से महज एक किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। परंतु डबल इंजन की सरकार में पुलिस प्रशासन से गुंडा बदमाश को बिल्कुल डर खत्म हो गया है आए दिन मधुबनी जिला में ऐसी घटना घटित हो रही है परंतु जिला प्रशासन कुंभकर्णी निंद्रा में सोया हुआ है।यह राज्य सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन की विफलताएं हैं जो घटना रोकने में नाकामयाब हो रही है। घटना घटने तक पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते है। ये जांच का सवाल है।की लगातार घटना बढ़ने के बाद भी जिला पुलिस प्रशासन घटना रोकने का विफल क्यों हो रहा है। क्या पुलिस अपराधी गठजोड़ के कारण तो जिला में अपराध नहीं बढ़ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।