Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 21 June 2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न विद्यालयों एवं कई स्थानों पर हुआ कार्यक्रम

 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय एवं विभिन्न स्थानों पर हुआ कार्यक्रम आयोजित






साभार : सुमित कुमार राउत

जयनगर 



अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जयनगर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी उत्साह देखा गया। सुबह से हीं खाली पड़े स्थानों, मैदानों तथा स्कूलों में ग्रामीण बच्चे, स्कूली छात्र-छात्राएं उम्र दराज लोग योग करते दिखे। वैसे कई शिक्षण संस्थानों में भी इसका आयोजन किया गया।

जयनगर के सरस्वती शिशु विधा मन्दिर,चाणक्य आईटीआई बेला, जयनगर बस्ती,आर्यकुमार पुस्तकालय परिसर चैम्ब के अलावे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भी अलग-अलग योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में कई सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम योग मंत्र गीत के साथ अनुलोम-विलोम, कपालभाति, ताड़ासन, पद्मासन, शलभाशन, शशांक आसन, बज्रासन, भुजंगासन, भ्रामरी, तिकोनाशन, पवनमुक्तासन आदि योगाभ्यास करवाया गया, जिसमें अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए योग का महत्व और अधिक बढ़ गया।

इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।

   इसी प्रकार, मधुबनी के सूरी स्कूल , लक्ष्मीश्वर अकेडमी, सरिसब आदि में एनसीसी कैडेटों ने अपने पदाधिकारियों के नेतृत्त्व में योग किया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।