Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 27 June 2024

माँ अन्नपूर्णा महिला मंच, जयनगर के द्वारा सर्टिफिकेट वितरण

 माँ अन्नपूर्णा महिला मंच,जयनगर के द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण उपरांत सर्टिफिकेट का किया गया वितरण, कई गणमान्य रहे मौजूद 





रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत

जयनगर



मधुबनी जिला मे भारत-नेपाल सीमा पर अवस्तिथ जयनगर शहर के मैन रोड इस्तिथ दुर्गा आवास में माँ अन्नपूर्णा महिला मंच,जयनगर के द्वारा माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के बैनर तले निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर उपरांत सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत के चेयरमैन कैलाश पासवान, विशिष्ट अतिथि सीतामढ़ी निवासी समाजसेवी अतुल कुमार, रिज़र्व बैंक के रिटायर्ड अधिकारी सह समाजसेवी सुरेन्द्र प्रसाद, जयनगर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिआ, ॐ जय माता दी सेवा समिति के अध्यक्ष अरुण जैन, प्रोडजी स्कूल के डायरेक्टर कुमार आंनद, माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक के अध्यक्ष ई. रोहन रंजन सिंह,माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य संयोजक अमित राउत,माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के संरक्षक प्रवीर महासेठ,उपेंद्र नायक,राजेश गुप्ता,माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की अध्यक्षा कामिनी साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर आए हुए सभी अतिथियों को मिथिला के परम्परा के अनुसार पाग, दोपट्टा पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सीतामढ़ी निवासी समाजसेवी अतुल कुमार ने कहा कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति,जयनगर के द्वारा विभिन्न समाजिक क्षेत्रों में कई उल्लेखनीय एवं प्रशशनीय कार्य किए हैं। इस संस्था के द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय प्रयास है।

मौके पर सभी वक्ताओं ने एक सुर में बताया की माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति की कीर्ति मधुबनी जिले में ही नहीं देश कर हर कोने में फ़ैल चुकी है। अब तो देश ही नहीं विदेशों में भी इस संस्था के फॉलोअर मौजूद हैं, जो इस संस्था से जुड़ चुके है। इसलिए जो लोग समाज सेवा में अपना मूल्यवान समय दे रहें हैं, उन लोगों को तन,मन और धन से सहयोग देकर समाज के अच्छे कार्यो को आगे बढ़ाएं।

इस कार्यक्रम में निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर मे शामिल हुए महिलाओं एवं लड़कियों को प्रशिक्षण उपरांत सर्टिफिकेट का वितरण अतिथियों के द्वारा किया गया।

वहीँ, इस मौके पर पत्रकारों को भी मिथिला सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत,संरक्षक प्रवीर महासेठ,उपेंद्र नायक,राजेश गुप्ता,गणेश कांस्यकार,परमानन्द ठाकुर,नायक जी,अध्यक्ष ई. रोहन रंजन सिंह,पप्पू पूर्वे,निरंजन यादव,विवेक सूरी,नवीन कुमार,प्रथम कुमार,हर्ष कुमार,संतोष शर्मा,मानव सिंह,शंकर कुमार,आलोक झा, साथ ही महिला मंच से सरिता काँस्यकार, सुनीता कुमारी,मुन्नी देवी,रानी कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,रूबी कुमारी,समेत अन्य कई सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।