ग्राम विकास परिषद , रांटी में पेपरमेशी पर एक महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 12:06:2024
12 जून 2024 को ग्राम विकास परिषद के रांटी स्थित परिसर में पेपरमेशी पर मधुबनी पेंटिंग कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ किया गया । उक्त कार्यक्रम का उदघाटन नाबार्ड मधुबनी के डी डी एम डाक्टर प्रशांत कुमार ,एल डी एम, मधुबनी के श्री गजेंद्र मोहन झा जी एम श्री रमेश शर्मा एवं संस्था सचिव श्री षष्ठी नाथ झा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । उक्त उद्घाटन समारोह में कलाकारों को संबोधित करते हुए बताया की यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नाबार्ड द्वारा 30 दिवसीय चलेगा और कलाकारों को पेपरमैसी पर मधुबनी पेंटिंग बनाना सिखाया जाएगा एवं समय समय पर इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी और अन्य वित्तीय संस्थानों से जोड़ा जाएगा । इसके बाद एल डी एम श्री गजेंद्र मोहन झा जी द्वारा कलाकारों को संबोधित करते हुए बताया की उक्त मधुबनी पेंटिंग एवं आपकी जीविकोपार्जन को बढ़ाने हेतु लीड बैंक स्थानीय वित्तीय संस्थानों से ऋण उपलब्ध करवाएगी जिससे आप अधिक से अधिक सामानों को बनाके बेचें और अपनी जीविका को बढ़ाएं ।
उद्योग विभाग, मधुबनी के जी एम रमेश शर्मा ने भी कलाकारों को संबोधित करते हुए उद्योग विभाग के योजनाओं की जानकारी साझा की और सभी कलाकारों को शुभकामना दी।
संस्था सचिव श्री षष्ठीनाथ झा जी द्वारा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की नाबार्ड द्वारा ग्राम विकास परिषद में 30 दिन का पेपरमैशी पर मधुबनी पेंटिंग कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें 25 कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग एवं प्रोजेक्ट इंप्लीमेशन के लिए एक कमिटी गठित की गई है । उक्त कमिटी में नाबार्ड के डी डी एम अध्यक्ष होंगे एवं एल डी एम लीड बैंक संस्था सचिव षष्ठी नाथ झा और ट्रेनर ज्योति रानी सदस्य होंगे जो मॉनिटरिंग करेंगे एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को इंप्लीमेंट करेंगे । उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षक ज्योति रानी एवं कलाकार नीतू देवी, शिल्पी झा, अनीशा आनंदी, पूजा कुमारी आदि के अलावा संस्था कार्यकर्ता राजेश कुमार , सिया देवी , रतन कुमार मंडल , राकेश झा आदि उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment