Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 18 June 2024

माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति को मिला "मिथिला सेवा रक्त सम्मान" अवार्ड

 सेवा को मिला एक और सम्मान, माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर को मिला 'मिथिला सेवा रक्त सम्मान' अवार्ड


* लगातार सेवा कार्यों के लिए संस्था का देश भर में हो रहा सम्मान

* पिछले 1441दिनों से अनवरत लंगर लगा कर खिला रही भोजन

* पंद्रह सफल ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजन

* अभी तक लगभग 660जिंदगीयों को बचाने हेतु दिया गया रक्त 

* लगातार महिला जागरूकता एवं उत्थान पर संस्था कर रही कार्य

* अब तक लगभग 300 लड़कियों एवं महिलाओ को दिया जा चूका है निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण

* कोरोना काल से जरूरतमंद लोगों की कर रही मदद 






साभार : सुमित कुमार राउत

जयनगर



कहते हैं चाहो तो सब कुछ है आसान, बस उस चाहने मे आपकी शिद्दत हो।

सच्चा कार्य वही हैं, जो समाज के हित को सर्वोपरि बना सके। इसलिए कहा जाता है कि समाजसेवा का मतलब तलवार की धार पर चलने का कार्य और यह कायरों का काम नहीं। जिंदगी में संघर्ष जरूरी हैं।

मतलब की दुनिया में कौन किसका सोचता है, जो जैसा देखता है वो वैसा खोजता है। ये बात भले ही सच होगी, लेकिन आज भी दुनिया में ऐसे लोग है, जो अपने मतलब और स्वार्थ को पीछे छोड़ किसी और को खुश करने में जी जान से लगे हुए है। हम बात कर रहे है माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति की, जो न केवल किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करती है, बल्कि किसी भी इंसान की जान बचने के लिए जहां तक कोशिश की जा सकती है। वहां तक उसका साथ नि:स्वार्थ भाव से देती है। रक्तदान करवाना, किसी गरीब का इलाज करवाना, किसी की पढाई में पैसे लगाना, किसी की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जरुरत को पूरा करना इत्यादि।

ऐसे ही शिद्दत के साथ मधुबनी जिले के जयनगर की एक संस्था अनवरत सामाजिक सेवा कार्य करती आ रही है। कोरोना काल मे हुए लॉक डाउन के समय से ही ये संस्था जरूरतमंद लोगों की सेवा निःस्वार्थ भावना से बगैर दिन-रात की परवाह किये इसके संरक्षक एवं सदस्य बिना जान की परवाह किये ही अनवरत सेवा करती आ रही है।

बीते कुछ समय मे क्षेत्र के चहूँ और इनकी कीर्ति और यश फैल रहा है। हाल मे कई सामाजिक कार्यों मे उल्लेखनीय भूमिका के लिए विभिन्न संस्थान द्वारा इनको प्रोत्साहित करने हेतु सेवा सम्मान किया गया है।

इसी क्रम मे मिथिला के केंद्र दरभंगा के प्रमुख दलान रिसोर्ट में समर्पण संस्था के बैनर तले हुए एक भव्य प्रादेशिक सम्मान समारोह में "मिथिला सेवा रक्त सम्मान" से सामाजिक संस्थाओं एवं प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। राज्य के रक्तदानी संस्थाओं का आपसी समन्वय जरूरी : डॉ. शुक्ला 


सम्मेलन का सुभारंभ समर्पन मिथिला के संरक्षक, आई बी स्मृति आरोग्य सदन व शुक्ला मेडिसिटी ब्लड बैंक के चेयरमैन डॉ मृदुल कुमार शुक्ला, समर्पण मिथिला के अध्यक्ष रक्तवीर उमेश प्रसाद, बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव रविंद्र कुमार सिंह एवम बिहार राज्य एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बब्लू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


डॉ शुक्ला ने रक्तदान शिविर के आयोजन में आने वाली कठिनाइयों को रेखांकित करते हुए उनके समाधान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

बिहार राज्य में रक्तदान को जन अभियान बनाने में जुटी संस्थाओं को हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन देते हुए डॉ. शुक्ला ने अठारह वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को विशेष रूप से रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया। उन्होंने स्वस्थ शरीर के लिए संतुलित भोजन के साथ व्यायाम व योगासन को जीवन में आत्मसात करने का सुझाव देते हुए बताया कि यदि हमारा शरीर स्वस्थ होगा तभी हम रक्तदान कर सकेंगे।

संस्था के अध्यक्ष रक्तवीर उमेश प्रसाद ने बताया कि सम्मेलन में दरभंगा जिला के पंद्रह संस्था, मधुबनी जिला के पांच संस्था, समस्तीपुर जिला के पांच संस्था सहित पटना, मुज़फ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, बेगूसराय, औरंगाबाद, मोतिहारी, सहरसा, पूर्णिया, गया, मोकामा, मुंगेर, सिवान, छपरा, कटिहार से पचास से अधिक संस्थाओं की सहभागिता रही।

कार्यक्रम का मंच संचालन संस्था के सचिव दीपक कुमार महथा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष रंजित श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

इसी क्रम मे बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर की सामजिक संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति का भी सम्मान किया गया।

इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य संयोजक समाजसेवी भाई अमित कुमार कुमार राउत ने कहा कि हमारे इस सम्मान में हमारे समिति के हर एक सदस्यो का समर्पण है, इसलिए यह सम्मान हमारे सभी सदस्यों का सम्मान है।

अपने सम्बोधन मे माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के मुख्य संयोजक समाजसेवी भाई अमित कुमार राउत ने बताया की हमारी इस संस्था का एक मात्र उदेश्य है कि समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने का प्रयास करना है, जिनसे अभी तक यह अछूता है। इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए सभी के सहयोग से कोरोना महामारी के चलते आयी इस विकट परिस्थिति में भी हर जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद करने का प्रयास संस्था द्वारा विगत चार वर्षों से किया जा रहा है। 

उन्होने बताया की संस्था न केवल जयनगर, बल्कि आसपास के अलावा पडोसी देश नेपाल के भी कई क्षेत्र शामिल हैं। जनसहयोग से सम्पूर्ण हुआ इस आयोजन के माध्यम से आश्रित व जरूरतमंद परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ना, यही संस्था का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने बताया कि माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन का उद्देश्य हैं कि जयनगर नगर में कोई भी व्यक्ति भोजन के लिए दर-दर न भटके तथा हर जरूरत मंद लोंगो को सरलता से भोजन उपलब्ध हो जाएं।

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से शुरू हुआ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी अन्नपूर्णा किचन अब हर गरीब और असहाय लोगो की भूख मिटा रहा हैं। अब माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की ओर से नई पहल करते हुए नगर के लोगो को जागरूक और अपील किया जा रहा हैं कि जन्मदिन हो या पूण्य तिथि, शादी की सालगिरह हो या कभी कुछ और शुभ कार्य व्यर्थ खर्च करने के बजाय आप जरूरतमंद लोगो के लिए भोजन की सुनिश्चित व्यवस्था करें, ताकि, सभी लोग इनकी मदद के लिए आगे आ जाय। कोरोना काल के समय हुए लॉक डाउन से ही लोगो को अनवरत भोजन समिति द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं।


बता दें की माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अथक प्रयास करने के कारण यह समिति दिन-हू-दिन उचाईयों और प्रगति की ओर बढ़ रहें हैं, जिसकी चर्चा मधुबनी जिला ही नही बल्कि पूरे बिहार सहित नेपाल में भी होने लगी हैं।

यहाँ बताते चले कि जयनगर के युवाओं ने चार वर्ष पूर्व कोरोना संकट के समय से ही माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी, लेकिन अब धीरे-धीरे इस माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने जरूरतमंदों के लिए जयनगर में लंगर लगाकर नि: शुल्क भोजन प्रतिदिन वितरण कर रहें हैं। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के जरिए गरीब-भूखे लोंगो को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं।

मौके पर श्री राउत ने कहा कि इस कार्यक्रम मे देश के कोने-कोने से आये समाजसेवियों से व्यक्तिगत रूप से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा लोगों से मिलकर समाज कल्याण हेतु बहुत बातें सीखने को मिली, जिसका प्रयोग हम अपने समाज में एक नई जागृति पैदा करने के रूप में करेंगे। हमारी संस्थान लगातार रोज ही सामाजिक कार्य करती आ रही है, जिनमे से प्रमुख तौर पर हमारी संस्था द्वारा पिछले 1441दिनों से अनवरत लंगर लगा कर खिला रही भोजन, दस सफल ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजन, अभी तक लगभग 660 जिंदगीयों को बचाने हेतु दिया गया रक्त, संस्था के सदस्य दिन-रात कर रहे लोगों की सेवा, लगातार महिला जागरूकता एवं उत्थान पर संस्था कर रही कार्य, अब तक लगभग 300 लड़कियों एवं महिलाओ को दिया जा चूका है निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण, कोरोना काल से जरूरतमंद लोगों की कर रही मदद जैसे कई अन्य उल्लेखनीय कार्य सामाजिक हित मे करती आ रही है। ऐसे मे इस तरह का सम्मान हमारा मनोबल बढाता है। ये सम्मान संस्था के सभी सदस्य समेत सभी जयनगरवासियों एवं सहयोगकर्ताओं का है, इस सम्मान के लिए आप सभी का अभिनन्दन है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।