इलेक्ट्रिक चाक निःशुल्क पाकर खिल गए टेराकोटा शिल्पियों के चेहरे
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 27:06:2024
कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं युवा कृति संगम द्वारा मधुबनी के रांटी में मिट्टी कला (टेराकोटा )पर कार्य करने वाले 50 हस्तशिल्पियों के बीच निःशुल्क बिजली से चलने वाली इलेक्ट्रिक चाक का वितरण किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी अमित कुमार, उद्योग विभाग मधुबनी के महाप्रबन्धक रमेश शर्मा और एलडीएम गजेंद्र मोहन झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।इलेक्ट्रिक चाक पाकर हस्तशिल्पियों मे खुशी देखी गयी । हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी अमित कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार हस्तशिल्पियों के कल्याण के लिये अनेक कल्याणकारी योजना चला रही है । इलेक्ट्रिक चाक के उपयोग से वे अधिक काम कर पाएंगे और इससे हस्तशिल्पियों को आर्थिक फायदा भी मिलेगा । हस्तशिल्पी रामू पंडित ने बताया कि यह चाक हमें निःशुल्क मिला है और हमें काम करने में सुविधा होगी । इस कार्यक्रम का मंच संचालन युवा कृति संगम के सीईओ सुनील कुमार चौधरी ने किया । कार्यक्रम में आए अतिथियों और मीडियाकर्मियों का स्वागत टेराकोटा की कलाकृतियों से किया गया । बिजली से चलनेवाली चाक पाकर हस्तशिल्पियों के चेहरे खुशी से भर गए ।
No comments:
Post a Comment