दधीचि देह दान समिति के सदस्यों ने निजी जांच गृह के सभागार में दिव्यांग जन कल्याण पर एक दिवसीय परिचर्चा एवं कार्यशाला आयोजित किया
सिटी रिपोर्टर : मधुबनी
22:06:2024
समाज सेवी पवन केजरीवाल ,संजय आनंद ने संयुक्त रूप से दिव्यांग के सुखमय जीवन जीने के उद्देश्यों को एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि जो भी दिव्यांग आते हैं उनका इलाज नि:शुल्क किया जाता है।
मूक और बधिर बच्चों के लिए यहां विशेष व्यवस्था है।
दधीचि देहदान समिति के संयोजक कृष्णा महासेठ ने कहा कि अब नेत्रदान करना आसान हो गया है;
क्योंकि नेत्रदान के पश्चात नेत्र के संकलन के लिए पहले पटना की टीम आई थी ।
अब दरभंगा के टीम आई कलेक्शन के लिए मधुबनी आता है।
इस कार्यक्रम
मौके पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी उदय जायसवाल संगठन सचिव डा. वी के रमन ,दधीचि देहदान समिति के सदस्य राकेश कुमार कुंदन कुमार और मुकेश कुमार इत्यादि मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment