संजयाकुमार यांकनागौड़ा बिरादर : एक प्रखर व्यक्तित्व
उदय कुमार झा
मधुबनी : 14:06:2024
कर्णाटक के धारवाड़ ज़िले का स्थायी निवासी संजयाकुमार यांकनगौड़ा बिरादर एक प्रखर व्यक्तित्व का नाम है । यह बहुमुखी प्रतिभासंपन्न 24 वर्षीय युवक स्वयं को राष्ट्र एवं समाजहित में समर्पित कर चुका है । शान्त और सौम्य व्यक्तित्व, चेहरे पर गम्भीरता, होठों पर मंद-मंद मुस्कान हरवक्त संजयाकुमार की पहचान है । जवानी शुरू हुई नहीं कि वह समाजसेवा शुरू कर दिया । एनएसएस के कैडेट की जैसी सतर्कता होनी चाहिए, वह इसकी छवि में दिख रही ।
2022 ई. में मधुबनी के सरिसब-पाही में एक कार्यक्रम में संजयाकुमार ने भेँट हुई तो उसके व्यक्तित्व से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सका । जब मंच पर उसे बोलने का अवसर मिला तो देखा कि उसका उद्बोधन बहुत प्रभावशाली था, वाक्पटुता उसकी काबिल-ए-तारीफ है । उसे सम्मानित करने का अवसर मुझे मिला और उससे जब बातें की तो उसके सामाजिक ज्ञान, परोपकार की भावना आदि गुणों के बारे में समझने को मिला । लोगों से मिलने-जुलने और सम्बन्ध बनाने में उसका कोई सानी नहीं । स्वभाव से ऊपर से धीर-गंभीर संजया अंदर से बहुत ही कोमलहृदय और हँसी-मज़ाक पसन्द भी है , क्योंकि मुझसे घुलने-मिलने के बाद वह काफी देर तक विभिन्न विषयों पर अपना विचार प्रस्तुत करता रहा और वह भी हँसी-मज़ाक के वातावरण में ।
कुल मिलाकर देखा जाए तो मेरी नज़र में संजयाकुमार यांकनगौड़ा बिरादर एक बहुमुखी प्रतिभासंपन्न युवक है और प्रखर व्यक्तित्व का धनी भी ।
No comments:
Post a Comment