Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 13 June 2024

संजयाकुमार यांकनागौड़ा बिरादर : एक प्रखर व्यक्तित्व

 संजयाकुमार यांकनागौड़ा बिरादर : एक प्रखर व्यक्तित्व







उदय कुमार झा

मधुबनी : 14:06:2024


कर्णाटक के धारवाड़ ज़िले का स्थायी निवासी संजयाकुमार यांकनगौड़ा बिरादर एक प्रखर व्यक्तित्व का नाम है । यह बहुमुखी प्रतिभासंपन्न 24 वर्षीय युवक स्वयं को राष्ट्र एवं समाजहित में समर्पित कर चुका है । शान्त और सौम्य व्यक्तित्व, चेहरे पर गम्भीरता, होठों पर मंद-मंद मुस्कान हरवक्त संजयाकुमार की पहचान है । जवानी शुरू हुई नहीं कि वह समाजसेवा शुरू कर दिया । एनएसएस के कैडेट की जैसी सतर्कता होनी चाहिए, वह इसकी छवि में दिख रही । 

2022 ई. में मधुबनी के सरिसब-पाही में एक कार्यक्रम में संजयाकुमार ने भेँट हुई तो उसके व्यक्तित्व से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सका । जब मंच पर उसे बोलने का अवसर मिला तो देखा कि उसका उद्बोधन बहुत प्रभावशाली था, वाक्पटुता उसकी काबिल-ए-तारीफ है । उसे सम्मानित करने का अवसर मुझे मिला और उससे जब बातें की तो उसके सामाजिक ज्ञान, परोपकार की भावना आदि गुणों के बारे में समझने को मिला । लोगों से मिलने-जुलने और सम्बन्ध बनाने में उसका कोई सानी नहीं । स्वभाव से ऊपर से धीर-गंभीर संजया अंदर से बहुत ही कोमलहृदय और हँसी-मज़ाक पसन्द भी है , क्योंकि मुझसे घुलने-मिलने के बाद वह काफी देर तक विभिन्न विषयों पर अपना विचार प्रस्तुत करता रहा और वह भी हँसी-मज़ाक के वातावरण में । 

   कुल मिलाकर देखा जाए तो मेरी नज़र में संजयाकुमार यांकनगौड़ा बिरादर एक बहुमुखी प्रतिभासंपन्न युवक है और प्रखर व्यक्तित्व का धनी भी ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।