भूमिहीन परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रूप से अंचल अधिकारी को सौंपा आवेदन, उजारने से पहले बसाने की मांग
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमिटी, जयनगर सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह,सुनील कुमार यादव, नेपाली पासवान के नेतृत्व में 16 भूमिहीन परिवार के सदस्य ने अंचल अधिकारी जयनगर को आवेदन देकर घर उजाड़ने से पहले बास भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है।
सभी आवेदक/आवेदिका ग्राम बेतौन्हा पंचायत बेलही पश्चिमी वार्ड नं-07 थाना जयनगर के है, जो लगभग 40 वर्षो से अपना पक्का मकान/अधपक्का मकान बना कर जीवन यापन कर रहे है।
आवेदन देने वालो में कसूरिया देवी,श्रीबती देवी,हीरा देवी,ममिनी देवी,सीतल देवी,घुरणी देवी,फुलगेन पासवान,पार्वती देवी,रेशमी देवी,अनिता देवी,ललिता देवी, गोलिया देवी,लीला देवी,प्रमिला देवी, विमला देवी,निर्मला देवी है।
पार्टी सचिव ने कहा है कि सरकार का प्रावधान है कि किसी भी भूमिहीन को उजाड़ने से पहले बहाने का प्रबंध करे। ऐसा नहीं होता है, तो पार्टी उक्त भूमिहीन परिवार के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसका जबाबदेही अंचल अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी होंगे ।
No comments:
Post a Comment