प्रशिक्षु डीएसपी अंकुर कुमार जयनगर थाने के बने नए थाना प्रभारी
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर थाना के नए थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी अंकुर कुमार ने बुधवार को विधिवत जयनगर थाने का पदभार संभाला। थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि जयनगर थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के साथ साथ क्षेत्र में शांति स्थापित करने और अपराधियों पर नकेल कसने के साथ फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने का काम उनके प्राथमिकता सूची में पहले स्थान पर होगा। उन्होंने कहा कि पब्लिक और पुलिस के बीच मधुर संबंध बने ,इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी तरह के अपराध, अंधविश्वास, सामाजिक कुरीतियों से लेकर किसी भी प्रकार के गलत कार्यों पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
No comments:
Post a Comment