छपरा में अधिवक्ता हत्या मामले को लेकर शोक सभा सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर के वकालत खाना परिसर में अनुमंडल एडवोकेट एसोसिएशन, जयनगर के द्वारा छपरा में अधिवक्ता हत्या मामले को लेकर शोक सभा सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कान्त चौधरी तथा महासचिव इन्द्र कुमार सिंह के संचालन में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
कार्यक्रम में अधिवक्ताओ ने कहा कि छपरा कोर्ट के दो अधिवक्ता पिता एवं पुत्र की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई है, जो घोर निंदा का विषय है। छपरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सी.सी.एस. स्कूल,दूधिया पुल के पास अपराधियों ने गोलीमार कर अधिवक्ता राम अयोध्या राय एवं अधिवक्ता सुनील राय की हत्या कर दी गई दोनो पिता एवं पुत्र थे बाइक पर सवार हो कर दोनों लोग छपरा सिविल कोर्ट जा रहे थे। वे मेथवलिया गांव के रहने वाले अधिवक्ता राम अयोध्या राय पूर्व में ए.पी.पी. भी रह चुके है।
प्राप्त जानकारी अनुसार दो वर्ष पूर्व भी अधिवक्ता राम अयोध्या राय के उपर गोली चलाई गई थी जिसमें उनके कनपट्टी को टच कर गोली निकल गई थी, जिसमे उनके भतीजे जख्मी हुए थे। अधिवक्ताओ ने अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने के लिए ठोष कदम उठाने की मांग बिहार बार कॉन्सिल पटना एवं ऑल इंडिया बार कॉन्सिल दिल्ली से किया है, साथ ही उक्त घटना में पीड़ित परिवार को 50- 50 लाख रुपये मुआवजा देने एवं दोषी को सजा दिलाने तक संघर्ष करने का ऐलान किया है।कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कान्त चौधरी,उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, महासचिव,इन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार महतो,अंकेक्षक संतोष कुमार मंडल वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. वीरेन्द्र झा, दिनेश कुमार पूर्वे, भरत रजक, चन्देश्वर प्रसाद, श्याम किशोर सिंह, दिलीप कुमार झा, उमेश पूर्वे, सूर्य नारायण पूर्वे, मिथिलेश पासवान, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, नवीन कुमार यादव, कमलेश ठाकुर, सुमन कुमार सिंह के अलावे उपस्थित मुवक्किल, टाइपिस्ट, भेंडर सहित अन्य ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment