बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी क्रियान्वयन योजनाओं का बीडीओ ने किया जांच, दिए कई दिशा निर्देश
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड के कोरहिया पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन के द्वारा बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी क्रियान्वयन योजनाओं का जांच किया गया, जिसमें पंचायत स्तरीय सभी कर्मचारी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति, सभी वार्ड सदस्य, सभी पंच एवं उन ग्रामीण उपस्थित थे, जिसमें पंचायत स्तरीय सभी कर्मचारियों को निदेश दिया गया की प्रतिदिन 10बजे से 1बजे तक पंचायत का कार्य करेंगे, साथ ही 2बजे से प्रखंड कार्यालय में उपस्थित होकर प्रखंड कार्यालय का कार्य निष्पादित करेंगे, साथ ही कई जनप्रतिनिधि एवं अन्य ग्रामीण द्वारा सड़क निर्माण/नाला निर्माण पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं को सफल संचालन करने को निर्देश दिया गया तथा सभी जन वितरण प्रणाली के अध्यक्ष को निदेश दिया गया। सरकार द्वारा जो भी राशन दी जा रही है, उसे निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से वितरण करेंगे साथ ही पंचायत के विभिन्न योजनाओं जैसे नाला/सड़क निर्माण/छठ घाट इत्यादि का निरीक्षण किया गया, साथ पंचायत स्तरीय सभी कर्मी को निदेश दिया गया पंचायत में किसी प्रकार की अनियमितता बढ़ते जाने पर कठोर-से-कठोर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment