Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 25 June 2024

जयनगर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में सामान्य बोर्ड की बैठक

 जयनगर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में साधारण बोर्ड की बैठक, कई बिंदुओं पर चर्चा






साभार : सुमित कुमार राउत

जयनगर 




मधुबनी जिले के जयनगर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में साधारण बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व की बैठक में लिए गए योजनाओं पर स्पष्टी प्रदान करते हुए 21योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया, जिसमे गत बैठक पर सम्पुष्टि प्रदान करते हुए, वार्ड नं.-10 में दिनेश यादव एलआईसी के घर से रामप्रित मल्लिक के घर तक पी०सी०सी० सड़क एवं आ०सी०सी० नाला निर्माण करने ,वार्ड नं-10 में दिनेश यादव घर के दक्षिण दिपक कुमार के घर तक पी०सी०सी० सड़क एवं आर०सी०सी० नाला निर्माण करने ,वार्ड नं-10 में रामबीर यादव घर से देवनन्दन यादव के घर तक पी०सी०सी० सडक एवं आ०सी०सी० नाला निर्माण करने ,पूर्व में कटौती की गई ई०पी०एफ० की राशि वापस करने, ब्लीचींग पाउडर250 बैग तथा चुना-250 बैग खरीद करने, कार्यालय हेतु दो आलमीरा खरीद की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान करने, माननीय पटना उच्च न्यायालय में पैरवी/उपस्थिति फिस की राशि अधिवक्ता को भुगतान करने ,वार्ड नं-02 नगर पंचायत मुख्य द्वार से मोबाईल वर्ड तक पी०सी०सी० सडक एवं आर०सी०सी० नाला निर्माण करने ,किसान भवन के बगल पूरव में शौचालय/स्नानागार निर्माण करने,अनुमंडल पदाधिकारी आवास के सामने चहारदिवारी निर्माण कार्य की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान करने, 

किसान भवन में वायरिंग, पंखा, बल्ब, मरकरी, भैपर वगैरह कार्य करने, दो थ्री-व्हीलर मरम्मति कार्य का घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान करने,जे०सी०बी० मरम्मति कार्य करने, नगर पंचायत जयनगर क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे पिआऊ की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान करने,मिनी ट्रेक्टर के चारो चक्का, हब नया लगाने,वार्ड नं0-02 स्थित पानी टंकी के मोटर मरम्मति/नया समरसेबल मोटर पम्प लगाने,मलक्षेत्र जमीन में पूर्व निर्मित बान्ड्रीबाल को एनएच निर्माण कार्य होने के कारण बान्ड्रीबाल तोड़ा गया, अवशेष जमीन में पश्चिम से पूरब भाग तक बान्ड्रीबाल निर्माण करने ,वार्ड नं-01 से 14 नाला उड़ाही कार्य करने संबंधित विभागीय पत्रांक-1616,दिनांक- 27.05.2024 के आलोक में दैनिक पर मानव बल रखने ,कृपाल कुमार, डाटा ऑपरेटर एवं हरिदर्शन राम को दैनिक से मानदेय पर करने,ब्लॉक कैम्पस स्थित सार्वजनिक शौचालय को विभागीय वसूली करने पर विचार करना,नगर पंचायत जयनगर हेतु जे०सी०बी० खरीद करने सहित अन्य पर विचार विमर्श किया गया।इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी, उप मुख्य पार्षद माला देवी,वार्ड पार्षद मोहन कुमार राय,मीना देवी,सूर्य नारायण ठाकुर, शिवजी पासवान,बिनोद शर्मा,मंजुला देवी, राम अशीष साह, हनुमान मोर, रीना गुप्ता,जरीना खातून, मंगली देवी, राधा देवी, नरेश राम एवं प्रधान लिपिक मोहन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।