Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 22 June 2024

द उम्मीद द्वारा कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए सोशल समर कैम्प इंटर्नशिप प्रोग्राम का शुभारंभ

 द उम्मीद  द्वारा  कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए सोशल समर इंटर्नशिप प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया







न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

23:06:2024



समस्तीपुर : शहर के  काशीपुर शिक्षाकुंज संस्थान में द उम्मीद ( समस्तीपुर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं पूर्ववर्ती एनसीसी कैडेट द्वारा संचालित सामाजिक संस्था) द्वारा सोशल समर इंटर्नशिप प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करने वाले छात्र-छात्राओं को द उम्मीद मेडीकल कोर के अध्यक्ष डॉ० सौमेंदु मुखर्जी  ने बताया कि स्कूल या कॉलेज में आपको जो भी पढ़ाया जाता है, वह केवल पाठ्य-आधारित शिक्षा है और यह अक्सर आपके पाठ्यक्रम तक ही सीमित होती है। वास्तविक शिक्षा तब होती है जब आप अपनी कक्षा की चारदीवारी से दूर होकर मैदान में कदम रखते हैं। जो किताबों द्वारा सिखाई गई बातों से काफी अलग है। इंटर्नशिप व्यावहारिक सीखने की इस प्रक्रिया में सहायता करने का एक शानदार तरीका है, क्योंकि आप नौकरी की जिम्मेदारी या पैसे कमाने की इच्छा से बंधे नहीं होते हैं, बल्कि आप नए अनुभवों, सीखने और समय प्रबंधन के लिए अधिक खुले होते हैं । वही  शिक्षाकुंज के निर्देशक अनिरुद्ध प्रताप ने बताया कि सामान्य तौर पर इंटर्नशिप सीखने के लिए बहुत बढ़िया होती है। हालाँकि, सामाजिक इंटर्नशिप खास होती है क्योंकि वे छात्रों को जमीनी हकीकत से रूबरू कराती हैं और उन्हें सामाजिक मुद्दों को करीब से और व्यक्तिगत रूप से  देखने का मौका मिलता है!

द उम्मीद के संस्थापक अध्यक्ष अमरजीत कुमार के  द उम्मीद चलाए जा रहे हैं विभिन्न सामाजिक गतिविधियों से छात्र-छात्राओं  को अवगत करवाया! उन्होंने बताया कि इस इंटर्नशिप के लिए देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज एलपीयू यूनिवर्सिटी के अधिक छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया! यह इंटर्नशिप एक महीना का जिसमें विभिन्न सामाजिक गतिविधि पर छात्र-छात्राओं के द्वारा कार्य किया जाएगा! इंटर्नशिप के आखिरी में सभी पार्टिसिपेंट को वर्क एक्सपीरियंस , इंटर्नशिप प्रमाण पत्र एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले  शील्ड एवं मोमेंटो को देकर सम्मानित किया जाएगा!मौके पर टीम  द उम्मीद के सभी केंद्र को- ऑर्डिनेटर ,

 द उम्मीद की सह संस्थापिका श्वेता गुप्ता, आदेश कुमार, नवनीत कुमार, सुमीत, विजय, कुमकुम, अभिषेक , अतुल यदुवंशी, स्वीटी , युवा नेता  सुनील कुमार आदि उपस्थित थे!


इसके साथ  शिक्षाकुंज के निर्देशक अनिरुद्ध प्रताप द्वारा द उम्मीद द्वारा चलाए जा रहे मिशन शिक्षा दान के तहत वंचित एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए चलाए जा रहे द उम्मीद पाठशाला को सराहनीय बताया ! मोरवा और दलसिंहसराय पाठशाला के लिए    

उन्होंने अपनी तरफ से व्हाइट बोर्ड उपलब्ध करवाया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।