51 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
साभार : सुमित कुमार राउत
हरलाखी
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाने की पुलिस ने 51 बोतल नेपाली विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना की एसआई नागेन्द्र कुमार दलबल के साथ रात्रि गश्ती से लौट रहे थे। इसी क्रम में सीपीपी कॉलेज के समीप हिसार बौरहर मुख्य मार्ग पर बैग में शराब लेकर खड़े तस्कर ने पुलिस वाहन को आते देख भागने का प्रयास किया, लेकिम पुलिस ने खदेड़ कर तस्कर को पकड़ लिया।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment