ग्राम विकास परिषद के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
27:06:2024
रांटी (मधुबनी) : दिनांक 27 जून 2024 को ग्राम विकास परिषद, मधुबनी के परिसर में संस्था के 37 वें वर्ष पूर्ण होने एवं 38वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई । उक्त संगोष्ठी कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई ।
संस्था के सचिव श्री षष्ठीनाथ झा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि ग्राम विकास परिषद की स्थापना 27 जून 1987 को हुई थी और तब से संस्था द्वारा महिला उत्थान , बच्चों की शिक्षा , स्वास्थ्य ,जीविकोपार्जन, आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्य , कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम , सरकारी योजनाओं से जुड़े एवं कई कार्यक्रम कर रही है। संस्था द्वारा लगभग 1000 महिलाओं एवं लड़कियों को मधुबनी पेंटिंग प्रशिक्षण दिया गया एवं रोजगार से जोड़ा गया है ।
उक्त संगोष्ठी कार्यक्रम में ज्योति रानी, कुमारी कुसुम , मोहम्मद फैजान आलम, राजश्री राउत,पुष्पा कुमारी ,पीयूष कुमार आदि लोगों ने संगोष्ठी को संबोधित किया ।
ग्राम विकास परिषद द्वारा मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, शिवहर आदि जिलों के दर्जनों प्रखंडों के सैकड़ों गांवों में कार्यक्रम की गई है। उक्त कार्यक्रम में राजेश कुमार झा , रतन मंडल , राकेश झा, सिया देवी, ममता देवी , फूल देवी, खुशबू कुमारी , जेबा तबस्सुम, अदिति कुमारी, सीमा कुमारी, बबिता देवी, जया गुप्ता , पूजा कुमारी ,महेंद्र मुखिया आदि लोग उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment